सीपीयू क्या है? – परिभाषा ,कार्य ,भाग और प्रकार

हेलो दोस्तों नमस्कार स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग ByteVidya पर दोस्तों आज का हमारा टॉपिक है सीपीयू(CPU) आज के इस आर्टिकल में हम सीपीयू के बारे में जानने वाले हैं जैसे कि सीपीयू क्या है(What is CPU), सीपीयू का कार्य क्या है(Working Of CPU), सीपीयू के कितने भाग होते हैं (How many parts does a CPU have?) , सीपीयू कितने प्रकार के होते हैं(How many types of CPU) इन सभी टॉपिक के बारे में हम फुल डिटेल से समझने वाले हैं

तो चलिए दोस्तों आज के इस ब्लॉग को हम स्टार्ट करते हैं सीपीयू क्या है(What Is CPU) दोस्तों सीपीयू का पूरा नाम सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट होता है यह कंप्यूटर का सबसे महत्त्वपूर्ण भाग होता है .सीपीयू को प्रोसेसर या माइक्रो प्रोसेसर के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यह यूजर के द्वारा दिए गए डाटा और निर्देशों को प्रोसेस करने का कार्य करता है .

सीपीयू क्या है – What Is CPU

सीपीयू एक इलेक्ट्रॉनिक माइक्रोचिप होता है जो सिलिकॉन का बना होता है सीपीयू यूजर के द्वारा दिए गए निर्देशों को प्रोसेसिंग के पश्चात यूजफुल इंफॉर्मेशन में बदलता है तथा कंप्यूटर सिस्टम के सभी कार्यों को नियंत्रित करता है यानी कि दोस्तों जब हम कंप्यूटर में किसी भी इनपुट डिवाइस जैसे कीबोर्ड माउस आदि के माध्यम से इनपुट देते हैं तो कुछ प्रोसेसिंग के पश्चात वह हमें एक यूज फुल इंफॉर्मेशन को प्रदर्शित करता है यह सारी प्रोसेसिंग की प्रक्रिया सीपीयू के द्वारा ही की जाती है .

दोस्तों सीपीयू कंप्यूटर का सबसे मुख्य भाग होता है सीपीयू कंप्यूटर के मदर बोर्ड पर स्थित होता है मदरबोर्ड का मुख्य कार्य कंप्यूटर के सभी हार्डवेयर को आपस में जोड़ना होता है सीपीयू का मुख्य कार्य प्रोग्राम को एग्जीक्यूट कराना और कंप्यूटर के सभी भाग जैसे मेमोरी इनपुट डिवाइस आउटपुट डिवाइस आदि को नियंत्रित यानी कंट्रोल करना होता है इसीलिए दोस्तों सीपीयू को कंप्यूटर का मस्तिष्क यानी ब्रेन भी कहते हैं

दोस्तों जिस प्रकार मनुष्य अपने मस्तिष्क के बिना कुछ नहीं कर सकता ठीक उसी प्रकार कंप्यूटर भी सीपीयू के बिना कोई भी कार्य नहीं कर सकता है. सीपीयू के बिना कंप्यूटर एक खाली डब्बे के समान होता है यानी कि दोस्तों जैसे हम लोग किसी भी कार्य को अपने मस्तिष्क यानी दिमाग के बिना नहीं कर सकते हैं ठीक उसी प्रकार से कंप्यूटर भी सीपीयू के बिना कोई भी कार्य नहीं कर सकता है

सीपीयू का आविष्कार – Invention Of CPU

invention of cpu

सीपीयू का आविष्कार फ्रेडरिक फागिन ने किया था जिसे 1971 में Intel के द्वारा जारी किया गया यानी कि दोस्तों सीपीयू का आविष्कार फ्रेडरिक फागिन नामक साइंटिस्ट ने किया था .

1971 में 4004 दुनिया का पहला माइक्रोप्रोसेसर था दोस्तों जैसा कि आप लोग जानते हैं कि फर्स्ट जनरेशन के कंप्यूटर में वैक्यूम ट्यूब का उपयोग किया जाता था वहीं सेकंड जनरेशन के कंप्यूटर में ट्रांजिस्टर का उपयोग किया गया था और दोस्तों थर्ड जनरेशन के कंप्यूटर में आईसी यानी इंटीग्रेटेड सर्किट का उपयोग किया गया था और फोर्थ जनरेशन के कंप्यूटर में माइक्रो प्रोसेसर यानी सीपीयू का उपयोग किया गया था

दोस्तों यह माइक्रोप्रोसेसर काफी ज्यादा फास्ट और एडवांस होते हैं जो जटिल से जटिल गणना हों या कैलकुलेशन को आसानी से या कुछ सेकंड में ही सॉल्व कर देते हैं इसीलिए दोस्तों सीपीयू को कंप्यूटर का ब्रेन कहते हैं.

सीपीयू कैबिनेट, मदरबोर्ड, माइक्रोचिप

दोस्तों आप लोगों में से बहुत सारे लोग पीसी(Personal Computer) के साथ जुड़े इस बॉक्स को ही सीपीयू समझते हैं लेकिन वास्तव में यह बॉक्स सीपीयू नहीं होता है तो दोस्तों आप लोग कहेंगे कि यह बॉक्स सीपीयू नहीं है तो क्या है तो दोस्तों इसे हम कंप्यूटर केस या कैबिनेट कहते हैं दोस्तों अगर हम सीपीयू की बात करें तो सीपीयू सिलिकॉन का बना एक माइक्रो चिप होता है .

silicon chip
silicon chip

जो मदरबोर्ड पर इंस्टॉल यानी लगा होता है और यह मदरबोर्ड इस कंप्यूटर केस या कैबिनेट के अंदर स्थित होता है आसान शब्दों में दोस्तों अगर आपको समझाएं तो सीपीयू सिलिकॉन का बना एक माइक्रोचिप होता है जो मदर बोर्ड पर कूलिंग फैन के नीचे लगा होता है और यह मदर बोर्ड कंप्यूटर केस के अंदर या कंप्यूटर कैबिनेट के अंदर स्थित होता है .

वहीं पर दोस्तों अगर हम मदर बोर्ड की बात करें तो मदर बोर्ड एक प्रिंटेड इलेक्ट्रॉनिक सर्किट बोर्ड होता है जिस पर सभी आवश्यक उपकरण जैसे RAM ,ROM , सीपीयू एचडीडी यानी हार्ड डिस्क ड्राइव आदि जुड़े होते हैं एवं अन्य पेरिफेरल डिवाइस जैसे कीबोर्ड माउस प्रिंटर आदि इसी मदरबोर्ड से जुड़े होते हैं

दोस्तों मदर बोर्ड पर और अन्य पोर्ट भी दिए होते हैं जिसके माध्यम से हम एक्सटर्नल डिवाइस जैसे पेन ड्राइव आदि को कनेक्ट कर सकते हैं मदरबोर्ड कंप्यूटर का मेन सर्किट बोर्ड होता है इसी के साथ सीपीयू और अन्य सभी उपकरण जुड़े होते हैं यानी कि दोस्तों सीपीयू सिलिकॉन का बना एक इलेक्ट्रॉनिक माइक्रो चिप होता है जिसका कार्य प्रोग्राम्स को एग्जीक्यूट कराना और कंप्यूटर सिस्टम के सभी कार्यों को संचालित करना और नियंत्रित करना होता है उम्मीद करता हूं दोस्तों यहां तक आपको समझ में आ गया होगा

नेक्स्ट हम सीपीयू के पार्ट के बारे में जानेंगे सीपीयू के भाग(Parts Of CPU)

सीपीयू के भाग – Parts Of CPU

दोस्तों सीपीयू के मुख्य तीन भाग होते हैं पहला आपका सीयू(CU) दूसरा आपका एल यू(ALU) तीसरा आपका मेमरी यूनिट(Memory Unit) तो चलिए दोस्तों एक-एक करके हम इन तीनों के बारे में समझते हैं दोस्तों पहला है आपका सीयू(CU)

parts of cpu

कंट्रोल यूनिट – Control Unit

सीयू का पूरा नाम कंट्रोल यूनिट होता है .कंट्रोल यूनिट सीपीयू का सबसे महत्त्वपूर्ण भाग होता है कंट्रोल यूनिट पूरे कंप्यूटर सिस्टम को कंट्रोल करने का कार्य करता है कंट्रोल यूनिट कंप्यूटर से जुड़े सभी कंपोनेंट एवं पेरिफेरल डिवाइसेस ,पोर्ट ,माउस, प्रिंटर, स्कैनर आदि डिवाइसों को नियंत्रित यानी कंट्रोल करने का कार्य करता है कंट्रोल यूनिट कंप्यूटर से जुड़े सभी डिवाइसों और उनके कार्यों को नियंत्रित करने का कार्य करता है यानी कि दोस्तों जो आपका सीयू यानी कंट्रोल यूनिट होता है यह पूरे कंप्यूटर सिस्टम को कंट्रोल करने का कार्य करता है नेक्स्ट है दोस्तों आपका एएल यू(ALU)

अर्थमैटिक लॉजिकल यूनिट – Arithmetic Logical Unit

एएल यू का पूरा नाम अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट होता है इसका उपयोग अंकगणितीय यानी अर्थमेटिक और तार्किक यानी लॉजिकल गणना को करने के लिए किया जाता है यानी कि दोस्तों ALU के द्वारा दो तरह की गणनाए की जाती हैं पहला आपका अंकगणितीय गणनाए यानी अर्थमेटिक ऑपरेशन दूसरा आपका तार्किक गणनाए यानी लॉजिकल ऑपरेशन तो चलिए दोस्तों एक-एक करके इन दोनों के बारे में हम समझते हैं पहला है आपका अर्थमेटिक ऑपरेशन यानी अंकगणितीय गणना

दोस्तों अंकगणितीय गणना के अंतर्गत जोड़ घटाव गुणा भाग आदि गणनाए शामिल होती हैं यानी कि दोस्तों जब हम अपने कंप्यूटर सिस्टम के अंदर किसी दो नंबर को जोड़ते हैं या आपस में घटाते हैं या उनको गुणा करते हैं तो इस दौरान कंप्यूटर में एल यू के द्वारा अर्थमेटिक ऑपरेशन को चलाया जाता है दूसरा है दोस्तों आपका तार्किक गणना लॉजिकल ऑपरेशन

इसके अंतर्गत तुलनात्मक गणनाए की जाती हैं जैसे आपका इक्वल टू हुआ ,लेस देन हुआ, ग्रेटर देन हुआ यह सभी गणनाए तार्किक गणना के अंतर्गत की जाती हैं वहीं पर दोस्तों सीपीयू के भाग के अंदर तीसरा है आपका मेमोरी यूनिट

मेमोरी यूनिट – Memory Unit

मेमरी यूनिट का उपयोग कंप्यूटर में डाटा और इंफॉर्मेशन को स्टोर करने के लिए किया जाता है .दोस्तों कंप्यूटर में मेमोरी दो प्रकार की होती है पहला आपका प्राइम मेमोरी दूसरा आपका सेकेंडरी मेमोरी यानी कि दोस्तों कंप्यूटर का वह भाग जहां सभी सूचनाओं आंकड़ों या निर्देशों को स्टोर करके रखा जाता है उसे मेमोरी कहते हैं . उम्मीद करता हूं दोस्तों यहां तक आपको समझ में आ गया होगा नेक्स्ट हम सीपीयू के फंक्शन के बारे में जानेंगे यानी सीपीयू के कार्य के बारे में समझेंगे

सीपीयू के कार्य – Function Of CPU

सीपीयू के कार्य

फंक्शन ऑफ सीपीयू सीपीयू के कार्य सीपीयू यूजर के द्वारा दिए गए डाटा व निर्देशों को पढ़ता है और दिए गए निर्देशों यानी इंस्ट्रक्शन के आधार पर गणना करता है जिसे प्रोसेसिंग कहते हैं नेक्स्ट है दोस्तों आपका यह कंप्यूटर के सारे कार्यों को नियंत्रित यानी कंट्रोल करता है सीपीयू का मुख्य कार्य प्रोग्राम्स को एग्जीक्यूट कराना और कंप्यूटर के सभी भागों जैसे मेमोरी , इनपुट डिवाइस ,आउटपुट डिवाइस आदि को नियंत्रित यानी कंट्रोल करना होता है यानी कि दोस्तों सीपीयू कंप्यूटर के सारे कार्यों को नियंत्रित करता है .

नेक्स्ट दोस्तों हम सीपीयू के टाइप के बारे में जानेंगे

सीपीयू के प्रकार – Types Of CPU

सीपीयू क्या है?

दोस्तों सीपीयू निम्न प्रकार के होते हैं पहला आपका सिंगल कोर दूसरा आपका ड्यूल कोर तीसरा आपका हेक्सा कोर नेक्स्ट आपका ऑक्टा कोर नेक्स्ट आपका डेका कोर वहीं पर दोस्तों अगर हम कोर की बात करें तो कोर सीपीयू के कार्य करने की गति को बढ़ाते हैं.

Also Read : HACKER कैसे बनते हैं | How To Become Hacker 

यानी कि दोस्तों जिस सीपीयू में कोर की संख्या जितनी अधिक होगी उसके कार्य करने की गति उतनी ही ज्यादा होगी जैसे दोस्तों अगर हम सिंगल कोर सीपीयू की बात करें तो सिंगल कोर सीपीयू में एक समय में केवल एक ही कमांड या निर्देश को एग्जीक्यूट किया जा सकता है यानी कि दोस्तों सिंगल कोर सीपीयू एक समय में केवल एक ही काम को पूरा कर सकता है जैसे-जैसे कोर की संख्या बढ़ती जाती है वैसे-वैसे इनके कार्य करने की गति और परफॉर्मेंस भी बढ़ती जाती है

तो उम्मीद करता हूं दोस्तों यहां तक आपको समझ में आ गया होगा तो आज के लिए बस इतना ही अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कृपया इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें मिलते हैं आपसे नेक्स्ट आर्टिकल में एक नए टॉपिक के साथ . धन्यवाद

Leave a Comment